✍️ एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर मनाया काला दिवस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आज जिले में शिक्षक—कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। उन्होंने अपने—अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर एनपीएस व यूपीएस का विरोध किया और शाम एनएमओपीएस की हवालबाग ब्लाक कार्यकारिणी के बैनर तले शिक्षक—कर्मचारियों ने एनपीएस व यूपीएस के शासनादेश की प्रतियां जलाईं और नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई।
अपने—अपने कार्य स्थल पर बांहों में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करने के बाद शाम कई शिक्षक व कर्मचारी गांधी पार्क पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने नई पेंशन योजना व यूनिफाइड पेंशन योजना को कर्मचारी हित में नहीं बताया और नारेबाजी कर इन पेंशन स्कीमों को निरस्त करने की पुरजोर मांग की। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना ही कार्मिकों को आर्थिक सुरक्षा और भविष्य की गारंटी देती है। इसके बाद चौघानपाटा में एनपीएस और यूपीएस के शासनादेशों की प्रतियां जलाई। उन्होंने कहा कि कई सालों से मांग उठ रही है, लेकिन सरकारों के कानों में जूं नहीं रेंग रही। इस अवसर पर एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह भण्डारी, जिलामंत्री भूपाल चिलवाल, कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, मिनाक्षी जोशी, सुशील बाराकोटी, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, कीर्ति चटर्जी, संजय जोशी, धीरेंद्र पाठक, वंदना कड़ाकोटी, महिपाल सिंह राजपूत, नितेश काण्डपाल, सुरेश डंगवाल, डीके जोशी, संजय बिष्ट, दुर्गा भण्डारी, गिरिजा भूषण जोशी, हेमा चम्याल, हिमांशु तिवारी, मनोज बिष्ट, बद्री सिंह भैसोड़ा, हरीश मनराल, पूरन भोज, सवित जनोटी, नीरज तिवारी, विवेक जोजफ, देवेंद्र जीना, हंसा दत्त शर्मा, आनंद पाटनी, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।