लालकुआं/मोटाहल्दू। कल देर रात गोला पार स्थित गुर्जर झाले एक हाथी ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए झोपड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में रखा राशन भी खा गया। वही पास में बने मुर्गी खाने को भी पूरी तरह तोड़फोड़ दिया। घर में लगे पानी के नल को भी उखाड़ते हुए घर मे रखी चारपाई तोड़ दी। गुजरखत्ते के ग्रामीणों ने बताया कि पिछ्ले दो दिनों से लगातार हाथी आ रहा है कल देर रात 12 बजे के आसपास हाथी ने तोड़फोड़ कर दी और जब ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर हाथी को भगाने का प्रयास किया तो हाथी उनकी ओर दौड़ पड़ा। जिससे गुर्जरों ने भाग कर अपनी जान बचाई और अपने वाहनों की लाईट जला कर लकड़ियों में आग लगा हाथी को भगाया जा सका।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?
इस घटना से गुर्जर खाते में दहशत का माहौल व्याप्त है ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के उत्पाद से निजात दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही हाथी के उत्पात से हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है। वही डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि गुजरखत्ते में हाथी के उत्पात मचाये जाने की सूचना मिली है वन विभाग के कर्मचारियो को मौके पर भेजा गया है और ग्रामीणों का जो भी नुकसान हुआ है उसका आंकलन करने के निर्देश दिये है। साथ ही हाथी के मूवमेंट को देखते हुए लोगों को सचेत रहने को कहा गया है।