बागेश्वर अपडेट: वास्तोली गांव में आकाशीय बिजली से झुलसे मामा-भान्जा जिला चिकित्सालय रेफर

बागेश्वर। कान्डा के वास्तोली गांव में आकाशीय बिजली से झुलसे मामा और भांजे को सी एच सी कान्डा से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया…

बागेश्वर। कान्डा के वास्तोली गांव में आकाशीय बिजली से झुलसे मामा और भांजे को सी एच सी कान्डा से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। तहसीलदार मैन पाल सिंह ने हॉस्पिटल में जाकर उनका हाल जाना।

बागेश्वर ब्रेकिंग : वास्तोली गांव में घर पर गिरी आकाशीय बिजली, मामा-भान्जा घायल

बागेश्वर। अब से कुछ देर पहले कांडा तहसील के वास्तोली गांव में मकान के ऊपरप बिजली गिरने से घर के अंदर बैठे मामा और भान्जा चोटिल हो गए। मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घायल मामा व भान्जे को सीएचसी कांडा लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। तहसीलदार मैनपाल सिंह के अनुसार घटना की सूचना देरी से मिलने के कारण टीम मौके पर नहीं पुहंच सकी। टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार पुत्र स्व. मोहन राम की माता जी भी नहीं हैं। 22 वर्षीय संतोष का पिथौरागढ़ के बेरीनाग में रहने वाला दस वर्षीय भान्जा राहुल भी इन दिनों गांव में ही आया हुआ है। आज दोपहर लगभग चार बजे तेज बारिश के कारण सब लोग अपने अपने घर पर थे कि तभी आकाशीय बिजली संतोष के मकान पर गिर गई। इससे मकान तो क्षति ग्रस्त हुआ ही घर के अंदर बैठे संतोष और राहुल भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। बिजली के प्रहार से संतोष तकरीबन 20 मिनट तक बेहोश रहा। जबकि उसका भान्जे राहुल के पैर में चोट आई हैं। संतोष के हाथ में बिजली गिरने की वजह से चोट आई है। घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दी गई लेकिन शाम सात बजे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इधर 108 के माध्यम से दोनों चोटिल मामा—भान्जे को सीएचसी कांडा लाया गया । सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डा. हरीश पोखरिया ने बताया कि दोनों घायलों को 24 घंटे चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। डा. वरूण भारद्वाज ने उनकी जांच की है और चोटिलों का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *