सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यहां नाहिद सिनेमा के पास एक बुजुर्ग रिक्शा चालक का शव मिला है। जिसकी शिनाख्त नेपाल मूल के बलवंत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से बीमार चल रह रहा था। समाजसेवियों द्वारा उसे खाना दिया जाता था, लेकिन उसने कुछ भी खाना—पीना छोड़ दिया था। ।।
जानकारी के अनुसार आज रेलवे बाजार में नाहिद सिनेमा के सामने एक लावारिस बुजुर्ग का शव बरामद हुआ, जिसके बाद तमाम लोग सकते में आ गये। बाद में उसकी शिनाख्त हो गई। वनभूलपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है मूलरूप से नेपाल का रहने वाला बलवंत पिछले कई वर्षों से रिक्शा चलाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि कुछ समय से बीमार चल रहा था। लोगों द्वारा भोजन आदि देने पर भी वह खाना नहीं खाता था। वहीं रिक्शा मालिक गफूर बस्ती निवासी नईम ने बताया कि वह रिक्शा चालक को 30 सालों से जानता है। मृतक के अंतिम संस्कार का बीड़ा रिक्शा मालिक नईम ने उठाया है।
BAGESHWER BREAKING: नेपाली मजदूर का शव खेत में पड़ा मिला, सनसनी फैली