नालागढ़: एजुकेशन सोसायटी ने आयोजित किया वेबिनार

नालागढ़ । नालागढ़ एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित वैबिनार में आज नालागढ़ उपमंडल सहित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग…

नालागढ़ । नालागढ़ एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित वैबिनार में आज नालागढ़ उपमंडल सहित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जूम एप की सहायता से शाम 5:00 से 6:00 तक आयोजित इस वैविनार में संकल्प गौतम हिप्रसे द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक सेवा से संबंधित परीक्षा की तैयारियों के विषय में कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा भी अपने भविष्य को लेकर अनेक सवाल पूछे जिसका संकल्प गौतम द्वारा बहुत ही साधारण भाषा में उत्तर दिया गया। इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए नालागढ़ एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष व एसडीएम नालागढ़ भाप्रसे महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि नालागढ़ सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों के छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन उनके उज्जवल भविष्य के लिए नालागढ़ एजुकेशन सोसायटी नामक संस्था का यह प्रथम प्रयास है, तथा भविष्य में भी क्षेत्र व प्रदेश के छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश के छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि वे कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में भी समय का सदुपयोग करें तथा सूचना सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से अपना अध्ययन जारी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *