सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की एक उच्च स्तरीय टीम ने पी०एम० श्री आदर्श उच्चतर राजकीय इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व वरिष्ठ आई.ए.एस. ईरा सिंघल, उपसचिव, भारत सरकार द्वारा किया गया। यह निरीक्षण केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित पी०एम० श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में किए गए भौतिक एवं शैक्षणिक कार्यों के मूल्यांकन हेतु किया गया।

इस दौरान टीम प्रभारी उपसचिव ईरा सिंघल ने पी०एम० श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय हित में किए जा रहे कार्यों और उनके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट और समस्त शिक्षकों द्वारा छात्र हित में किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की।
भव्य स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर
विद्यालय पहुंचने पर निरीक्षण टीम का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने उपसचिव ईरा सिंघल को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्नन भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। एन०सी०सी० कैडेट द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसने विद्यालय के अनुशासन और गरिमा को प्रदर्शित किया।
छात्रों से संवाद और प्रार्थना सभा का अनुश्रवण
टीम प्रभारी वरिष्ठ आई.ए.एस. ईरा सिंघल ने सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में आयोजित गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए उनकी रुचियों, कैरियर काउसिलिंग की आवश्यकताओं और भविष्य में की जाने वाली तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
पी.एम. श्री योजना के कार्यों का गहन मूल्यांकन
उपसचिव ईरा सिंघल के नेतृत्व में टीम ने पी०एम० श्री योजना के तहत विद्यालय में हुए महत्वपूर्ण कार्यों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। टीम ने विशेष रूप से अटल टिंकरिंग लैब, पुस्तकालय, टी०एल०एम० पार्क, ईको क्लब, वर्मी कम्पोस्ट, शौचालयों, पेयजल व्यवस्था, रेन वाटर हार्विस्टिंग, विज्ञान प्रयोगाशाला, आई०टी० लैब, मैथ्स लैब, एलुमीनी मीट, हैल्थ कैम्प और थ्रीडी सेल्फी प्वांइट जैसी सुविधाओं का जायजा लिया।
इसके अतिरिक्त, समग्र परीक्षाफल, टीचर्स डायरी और विद्यालय स्वच्छता की स्थिति का भी गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया। टीम ने विभिन्न कक्षा-कक्षों का दौरा कर पठन-पाठन की प्रक्रिया और शैक्षणिक गतिविधियों का अनुश्रवण किया।
निरीक्षण के समापन पर, टीम प्रभारी उपसचिव ईरा सिंघल नेविद्यालय आगुन्तक पंजिका में प्रविष्टि करते हुए विद्यालय को भविष्य में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं और आशा व्यक्त की।
निरीक्षण टीम एवं उपस्थिति
निरीक्षण टीम में डिप्टी कमिश्नर डी०डी० शर्मा (पटना संभाग) और स्टेट समन्वयक श्रीमती बरखा चौरसिया (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) भी सम्मिलित रहे।
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण अवधि में मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला शिक्षा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ० रवि मेहता, और प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट सहित एन.सी.सी. प्रभारी तरूण जैड़ा, एन.एस.एस. प्रभारी चंदन सिंह रावत, मु.प्रशा.अधि. रीता जोशी, और विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

