पुलिस ने 120 टिन अवैध लीसे के साथ पिकअप चालक को दबोचा, वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में वन संपदा की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। दन्या थाना पुलिस टीम ने सोमवार को बैरियर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से अवैध लीसे से भरे 120 टिन के कनस्तर बरामद किए और चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई वन अपराधों को … Continue reading पुलिस ने 120 टिन अवैध लीसे के साथ पिकअप चालक को दबोचा, वाहन सीज