देहरादून। उत्तराखंड में बारिश के बीच आज शुक्रवार की दोपहर पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले की धरती भूकंप के झटकों से कांप उठी। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी मदकोट क्षेत्र में 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए।
पिथौरागढ़ में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 3.6 मेग्नीट्यूट मापी गई है। भूकंप का केंद्र तेजम तहसील में पांच किमी की गहराई में था। प्रशासन के अनुसार नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
बागेश्वर में भी लगे भूकंप के झटके
आपदा और भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील बागेश्वर जिला एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया है। शुक्रवार अपराह्न 12:55 पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और फोन से एक दूसरे की कुलशक्षेम पूछने लगे। कुछ लोगों का इसका आभास तक नहीं हो पाया।
हल्द्वानी : बरेली के राजमिस्त्री बने तस्कर, लाखों की स्मैक के साथ तीनपानी गौलापुल से दो गिरफ्तार