अल्मोड़ाः मौसम की बेरुखी से एक बार फिर कड़ी ठंड लौटी

24 घंटों में सर्वाधिक 44.5 एमएम बारिश रिकार्ड, 04 ग्रामीण सड़कें बंद सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः गुरुवार रात से जिलेभर में रूक-रूक कर हो रही बारिश…

24 घंटों में सर्वाधिक 44.5 एमएम बारिश रिकार्ड, 04 ग्रामीण सड़कें बंद

  • पारा गिरकर 5 पहुंचा, देखिए-जिले में कहां कितनी हुई बारिश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः गुरुवार रात से जिलेभर में रूक-रूक कर हो रही बारिश तथा अन्य जगहों उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते एक बार फिर जबर्दस्त ठंड पसर गई है। सर्द हवाएं ठंडक बढ़ा रही है। अल्मोड़ा में अचानक पारा गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। हीटर व गर्म कपड़े फिर निकल आए हैं। पिछले दिवस हुई बारिश से जिलांतर्गत 04 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई। जिले में पिछले 24 घंटों में द्वाराहाट क्षेत्र में सर्वाधिक 44.5 एमएम और सबसे कम मासी क्षेत्र में 0.5 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटों के अंदर जिले के अल्मोड़ा 27.5 एमएम, रानीखेत 44 एमएम, द्वाराहाट 44.5 एमएम, चौखुटिया 27 एमएम, सोमेश्वर 40 एमएम, भिकियासैंण 41 एमएम, जागेश्वर 27.5 एमएम, ताकुला 33.5 एमएम, भैसियाछाना 22 एमएम, सल्ट 35 एमएम, जैंती 40 एमएम, शीतलाखेत 25 एमएम व मासी 0.5 एमएम बारिश दर्ज हुई है। आज सुबह यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। जिलांतर्गत ग्रामीण सड़कें खग्यार-कोटिया, उपराड़ी-सिलंगी व ईड़ा-जौरासी मोटरमार्ग 1 से 3 किमी के मध्य बंद हो गए हैं। वहीं चौबटिया कुनेलाखेत बमस्यूं मोटर मार्ग भी बंद है, जिसे जेसीबी खोलने के प्रयास में लगी है। इधर मौसम पल-पल में नये रूप दिखा रहा है। कभी खुलता नजर आ रहा है, तो कभी घनघोर रुख अख्तियार कर रहा है। जिससे अभी बारिश के आसार बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *