Almora News: सांस्कृतिक नगरी में रामलीला मंचन शुरू, कर्नाटकखोला में प्रो. नीरज तिवारी ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर में पहली नवरात्र से विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन शुरू हो चुका है। इसी क्रम मेंं श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर में पहली नवरात्र से विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन शुरू हो चुका है। इसी क्रम मेंं श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटकखोला अल्मोडा में रामलीला महोत्सव का विधिवत् शुभारम्भ एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के प्रो. नीरज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। पहले दिन रावण तपस्या, देवगण स्तुति, रावण अत्याचार, राम जन्म व सीता जन्म तक की लीला का मंचन हुआ।

गत वर्ष कोरोना के भयावह रूप के चलते रामलीला मंचन नहीं हो सका था। एक साल के अंतराल के उपरांत इस बार रामलीला हो पा रहा है, जिससे दर्शकों में उत्साह है। कर्नाटकखोला में मंचन का शुभारंभ करते हुए प्रो. नीरज तिवारी ने रामलीला समिति के संस्थापक/संयोजक एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक को शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि श्री कर्नाटक द्वारा नारी सशक्तीकरण के परिवेश में तीन दिवसीय महिला रामलीला आयोजित करने की एक अनूठी पहल की जा रही है, जो अद्वितीय है।

UKSSSC ALERT : कनिष्ठ सहायक व इंटरमीडिएट स्तरीय 746 पदों की भर्ती परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव, जानें नई तारीख

इधर लोअर माल रोड से सटी ग्रामसभा सरकार की आली में भी गत दिवस से रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। विधिवत मंत्रोच्चारण व विशेष आरती के साथ आकर्षक सजे रामलीला मंच पर पहले पहले दिन देव स्तुति, रावण तपस्या, राम व सीता का जन्म आदि प्रसंगों का मंचन हुआ।

Bageshwar News : पुलिस ने किया एक वारंटी को गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *