HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा ब्रेकिंग: दुपहिया चलाने के जुनून में 03 नाबालिगों ने चुरा ली...

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: दुपहिया चलाने के जुनून में 03 नाबालिगों ने चुरा ली 02 मोटरसाईकिल

👉 पुलिस चोरी की एक मोटरसाईकिल ढूंढने निकली और मिल गईं दो

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के लमगड़ा थानांतर्गत एक मोटरसाईकिल चोरी हो गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस तहकीकात पर निकली, तो एक की जगह चोरी की दो मोटर साइकिलें पुलिस के हाथ लग गई। इसमें भी खास ये कि चोर 03 नाबालिग निकले। जिन्हें विधिक संरक्षण में लिया गया है। खास बात ये है कि इन किशोरों ने दुपहिया चलाने का शौक पूरा करने के लिए मोटरसाईकिल चुराई।

गत दिवस टांडा, जिला रामपुर के व्यक्ति सलमान ने अल्मोड़ा जिले के थाना लमगड़ा में तहरीर दी कि गत 29 सितंबर, 2023 की रा​त उसकी मोटरसाईकिल संख्या UP 22 AU 6158 सुनाड़ी चौराहे के पास से चोरी हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा—379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की। सलमान भनलेख जैंती, जिला अल्मोड़ा का हाल निवासी है। चोरी की इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीम बनाई गई और इस टीम ने गहन छानबीन करते हुए धौलकड्या तिराहे से तीन नाबालिगों के कब्जे से दो मोटर साइकिलें बरामद कर ली। इनमें से एक जैंती भनलेख से चोरी मोटरसाइकिल है तथा दूसरी मोटरसाइकिल संख्या UK 04P 2338 बेडचूला मुक्तेश्वर, नैनीताल से चोरी की गई थी। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को विधिक संरक्षण में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में इन नाबालिगों ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल चलाने का शौक पूरा करने के लिए उन्होंने ऐसा कृत्य किया है। वे तीनों मिलकर मोटर साइकिलों को चोरी करते हैं और इसके बाद एक-दो महीने चलाने का शौक फरमाने के बाद मोटर साईकिल को कहीं छोड़ देते हैं। पुलिस में थाना लमगड़ा अंतर्गत जैंती चौकी प्रभारी सुनील कुमार, अपर उप निरीक्षक विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबिल ललित मोहन जोशी, दिनेश सिंह कार्की व दीप चन्द्र शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments