Almora Breaking: पुलिस की पैनी निगाह में चढ़े स्मैक तस्करी करते दो युवक

👉 तलाशी में बरामद हुई करीब सवा लाख की स्मैक👉 दोनों आरोपी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार, स्कूटी सीज सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां नशा तस्करों पर…

पुलिस की पैनी निगाह में चढ़े स्मैक तस्करी करते दो युवक

👉 तलाशी में बरामद हुई करीब सवा लाख की स्मैक
👉 दोनों आरोपी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार, स्कूटी सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां नशा तस्करों पर टिकी पुलिस की पैनी निगाह में स्मैक तस्करी करते दो युवक चढ़ गए। पुलिस ने दोनों के कब्जे से करीब सवा लाख रुपये की स्मैक बरामद की और दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। दोनों युवक अल्मोड़ा निवासी हैं।

यहां एसओजी/एएनटीएफ एवं कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने गत​ दिवस लोधिया बैरियर से क्वारब की तरफ चेकिंग की, तो स्कूटी संख्या यूके-01ए-8001 में सवार 25 वर्षीय युवक पीयूष नयाल पुत्र महिपाल सिंह, निवासी न्यू इन्द्रा कालोनी खत्याड़ी, अल्मोड़ा के कब्जे से 6.85 ग्राम स्मैक तथा दूसरे 25 वर्षीय युवक भूपेंद्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम पाखुड़ा, हवालबाग, हाल निवासी नियर बेस अस्पताल अल्मोड़ा के कब्जे से 7.44 ग्राम स्मैक (दोनों से कुल 14.29 ग्राम स्मैक) बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत 1,24,900 ( एक लाख, चौबीस हजार, नौ सौ रुपये) बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया और स्मैक तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सीज कर ली है।

पुलिस ने बताया कि युवकों ने पूछताछ में यह स्मैक हल्द्वानी से एक व्यक्ति से खरीद कर लाया जाना है, ताकि यहां लाकर वह उसे उच्च दाम पर बेच सकें। पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान इस स्मैक तस्करी में अगर कोई अन्य व्यक्ति संलिप्त पाए गए, तो उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।पुलिस टीम में एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती, धारानौला चौकी प्रभारी दिनेश सिंह परिहार व कांस्टेबिल राकेश भट्ट, राजेश भट्ट व मो. यामीन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *