Almora News: नशे में चलता बाइक सवार गिरफ्तार, वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के द्वाराहाट थाना अंतर्गत एसआई संतोष देवरानी ने रानीखेत मोटरमार्ग परवाहन चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल संख्या डीएल 75 बीजेड 0114 को…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के द्वाराहाट थाना अंतर्गत एसआई संतोष देवरानी ने रानीखेत मोटरमार्ग परवाहन चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल संख्या डीएल 75 बीजेड 0114 को सीज कर लिया और इसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि चालक विरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह निवासी भण्डरगांव बग्वालीपोखर शराब के नशे में वाहन चला रहा था। जिसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।
पुलिस ने बुलाई गोष्ठी

थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने चौकी बग्वालीपोखर अंतर्गत रामलीला ग्राउण्ड में स्थानीय व्यापार मंडल, टैक्सी चालकों एवं ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी की। जिसमें लोगों को कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाने रखने, यातायात व्यवस्था बनाये रखने, टैक्सी चालकों से निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा करने, दुकान का सामान रोड पर नहीं फैलाने, नशे में वाहन नहीं चलाने, दुपहिया वाहनों में ट्रिपलिंग न करने की अपील की। साथ ही गौरा शक्ति एप, ट्रैफिक आई एप, डायल 1090, 112 साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नंबर-155260 पर सूचित करने के लिए जागरुक किया।
बच्चों से रूबरू हुए थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ मंहत ने सरस्वती विद्या मंदिर चौखुटिया में नमामि गंगे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आए स्कूली छात्र-छात्राओं को गौरा शक्ति एप व ट्रैफिक आई एप के बारे में जानकारियां दीं। साथ ही डायल 1090, 112 तथा साइबर संबंधी अपराधों, डायल 155260 के संबंध में जानकारी प्रदान की और कोविड के नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। बच्चों को मास्क भी वितरित किए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *