Bageshwar Braking: धूराफाट क्षेत्र में भीषण गर्मी में सूखे हलक, जबर्दस्त पेयजल किल्लत से उबाल, कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को धूराफाट क्षेत्र में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। क्षेत्र में पेयजल किल्लत होने के कारण कई दिनों से…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कांग्रेसियों ने शुक्रवार को धूराफाट क्षेत्र में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। क्षेत्र में पेयजल किल्लत होने के कारण कई दिनों से लोग परेशान चल रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री कहा कि यदि शीघ्र पेयजल की व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में धूरापाट के ग्रामीण पंचायत घर के समक्ष एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ सरकार का पुतला फूंका। उन्होने कहा कि क्षेत्र के सिया, बौड़ी, असों, घटगाड़, पाना, किसरौली, सिमतोली, तरमोली आदि गांवों में पेयजल का संकट बना हुआ है। सरयू नदी में बनी पंपिंग योजना की टंकी दो लाख लीटर की रैखोली में बनी है। वह लीकेज है और उसमें पानी नहीं भरता है। जिसके चलते ग्रामीणों को सप्ताह में एक दिन पानी की आपूर्ति हो रही है। इस दौरान बहादुर बिष्ट, हरीश रावत, गणेश गढ़िया, अर्जुन कुमार, राजा पांडे, गौरव पाठक, महेश पंत, दीवान सिंह, भगवान सिंह, हरीश सिंह, मान सिंह, धन राम, सुनील कुमार, गणेश रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *