हल्द्वानी। प्रवासियों के माध्यम से कोरोना की पहाड़ यात्रा का मुद्दा अभी ताजा ही है कि अत्यावश्यक कार्यों में लगे लोगों की यात्राएं और अलग अलग राज्यों की लापरवाही से मामला और गंभीर होने लगा है। आज ही बाजपुर में एक ऐसा ट्रक चालक पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कोरोना टैस्ट रिपोर्ट में पाजिटिव आया है। वह पंजाब से ट्रक लेकर यहां पहुंच गया। पुलिस अब उसके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है। उसे एसटीएच हल्द्वानी भेजे जाने की तैयारी चल रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार पंजाब से ट्रक लेकर यहां पहुंचे इस चालक को पंजाब में सैंपल लिया गया था। लेकिन रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर वह अपने काम पर निकल पड़ा। वह ट्रक लेकर बाजपुर के लिए रवाना हो गया कल जब उसकी कोरोना सैंपल रिपोर्ट आई तो वह उसमें पाजिटिव पाया गया। इसके बाद पंजाब पुलिस ने उधमसिंह नगर पुलिस को उसके बाजपुर में होने की जानकारी दी।
बाजपुर पुलिस ने उसे तुरंत ढूंढ निकाला और गिरफ्तार करने के बाद उसकी ट्रेवल हिस्ट्री तैयार करनी शुरू कर दी। उसे उपचार के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेजने की तैयारी चल रही है।
ब्रेकिंग न्यूज : पंजाब से ट्रक के साथ कोरोना लेकर उत्तराखंड के इस नगर में पहुंच गया चालक, पकड़ा गया
हल्द्वानी। प्रवासियों के माध्यम से कोरोना की पहाड़ यात्रा का मुद्दा अभी ताजा ही है कि अत्यावश्यक कार्यों में लगे लोगों की यात्राएं और अलग…