अल्मोड़ाः शराब के साथ चालक गिरफ्तार, तस्करी कराने वाले पर भी मुकदमा

मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के थाना धौलछीना की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आज एक वाहन चालक…

शराब के साथ चालक गिरफ्तार, तस्करी कराने वाले पर भी मुकदमा

मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के थाना धौलछीना की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आज एक वाहन चालक को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपने वाहन से अवैध देशी शराब की तस्करी कर रहा था। उसका वाहन भी सीज कर लिया। इसके साथ ही इस शराब की तस्करी कराने वाले तस्कर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

थाना धौलछीना की पुलिस टीम ने आज चेकिंग के दौरान मंगलता पुल के पास वाहन संख्या यूके 01 टीए 0228 को रोककर चैक किया, तो चालक अर्जुन सिंह उर्फ अज्जू निवासी भैसियाछाना के कब्जे से 03 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। इस पर चालक को गिरफ्तार करते हुए शराब तस्करी कराने के आरोपी पृथ्वीराज उर्फ प्रयाग निवासी लोईटा, भैसियाछाना के विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।

मामले में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि वाहन चालक अर्जुन सिंह उर्फ अज्जू पैसों के लालच में तस्कर पृथ्वीराज उर्फ प्रयाग निवासी लोईटा भैसियाछाना धौलछीना की शराब सेराघाट से कनारीछीना की ओर ले जा रहा था। तस्कर का उद्देश्य अवैध शराब को ऊंचे दामों में बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना था। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुशील कुमार, कांस्टेबल प्रेम कुमार व धनी राम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *