नवरात्रों में ठप हुई पेयजल आपूर्ति, तल्ला जोशीखोला में तीसरे रोज भी नहीं आया पानी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नवरात्रों के दौरान पेयजल किल्लत से विभिन्न मोहल्ले के नागरिकों को जूझना पड़ रहा है। कई मोहल्लों में जहां अनियमित पेयजल आपूर्ति…

पेयजल से महरूम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नवरात्रों के दौरान पेयजल किल्लत से विभिन्न मोहल्ले के नागरिकों को जूझना पड़ रहा है। कई मोहल्लों में जहां अनियमित पेयजल आपूर्ति हो रही है तो कहीं बहुत कम समय से के लिए पानी खुल रहा है।

व्यापारी नेता दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने यहां जारी बयान में कहा कि नवरात्रों में जहां लोग पूजा—पाठ में लगे हैं वहीं तल्ला जोशीखोला, चौघानपाटा, राजपुरा व बाजार क्षेत्र के कुछ इलाकों में पेयजल आपूर्ति लगातार प्रभावित है। उन्होंने कहा कि तल्ला जोशीखोला में आज तीसरे दिन भी पानी नहीं आया है। नवरात्रों का सनातन धर्म में बहुत बड़ा महत्व है। इस दौरान अधिकांश परिवार व्रत धारण करते हैं और पूजा—पाठ में समय बिताते हैं। दिन में दो बार स्नान भी आवश्यक होता है। इसके बावजूद संबंधित महकमा उदासीन बना हुआ है।

देवा भाई ने कहा कि तल्ला जोशीखोला सहित विभिन्न मोहल्लों की चल रही पेयजल किल्लत को लेकर उन्होंने जल संस्थान के अभियंता से बात की, उन्होंने आज पेयजल आपूर्ति का भरोसा दिलाया था। इसके बावजूद पानी आज भी नहीं आया है। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारी अपने फोन का स्विच आफ किये रहते हैं। कहीं पेयजल किल्लत होने पर कोई शिकायत सुनने वाला तक नहीं है। इधर विभिन्न मोहल्ले के नागरिकों का कहना है कि अल्मोड़ा में पेयजल किल्लत का कारण सिर्फ विभागीय लापरवाही है। यहां पानी की कोई किल्लत नहीं है। पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होने के बावजूद अनियोजित ढंग से पानी की सप्लाई की जाती है। कहीं तो घंटों दो समय पानी आता है तो कहीं एक दिन छोड़ कर सप्लाई होती है। बाजार क्षेत्र में तो पानी आने का कोई निश्चित समय तक नहीं है। ऐसा ही​ शिकायत अधिकांश मोहल्ले के नागरिकों की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *