अल्मोड़ाः पेयजल संकट से फूट रहा गुब्बार, गुस्साये व्यापार मंडल ने मांगी समस्या से निजात

अल्मोड़ा। इनदिनों नगर व आसपास क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति बाधित हो रही है। इससे जनाक्रोश बढ़ रहा है। अब इस संकट के चलते व्यापार मंडल अल्मोड़ा…

पेयजल से महरूम

अल्मोड़ा। इनदिनों नगर व आसपास क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति बाधित हो रही है। इससे जनाक्रोश बढ़ रहा है। अब इस संकट के चलते व्यापार मंडल अल्मोड़ा भी गुस्से में है। यहां एज होटल में व्यापारी नेताओं की बैठक में पेयजल के मुद्दे पर गहन मंथन हुआ और नियमित पेयजलापूर्ति नहीं हो पाने पर कड़े गुस्से का इजहार किया। समस्या को अविलंब दूर करने की पुरजोर मांग की गई।
व्यापारी नेताओं ने कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर पिछले दिनों लगातार बारिश के चलते हर तरफ पानी-पानी है, तो ऐसे में भी जल महकमा जनता को नियमित पानी नहीं पिला पा रहा है। कई मोहल्लों में एक दिन छोड़कर पानी मुहैया करा रहा है। व्यापारी नेताओं ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि बारिश हो रही है और लाॅकडाउन के चलते होटल, रेस्टोरेंट, शादी समारोह या कोई अन्य बड़े समारोह भी बंद हैं। इसके बावजूद भी पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ मोहल्लों में दो हफ्ते से पानी नहीं आया, तो कई मोहल्ले तीन दिन से पेयजल का इंतजार कर रहे हैं और विभाग लाइन चोक होने का बहाना बना कर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है। बैठक में कहा गया कि जहां पानी पहुंच भी रहा, तो कई दिन मैला पानी पहुंच रहा है।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने अल्मोड़ा में विगत कुछ दिनों से बाधित चल रही पेयजल आपूर्ति पर गहरी नाराजगी जताई और इसे गंभीर चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि इस समस्या का अविलंब समाधान होना जरूरी है। शासन-प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल पानी फ्री करने के लिए पूर्व में अपनी मांग प्रशासन के समक्ष रख चुका है। एक बार फिर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि इस संबंध में विधानसभा उपाध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री कमल गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल, संयोजक त्रिलोचन जोशी, जिला प्रभारी अनूप गुप्ता, संयुक्त महामंत्री विनीत बिष्ट, कमल बिष्ट आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *