Bageshwar News: अगले माह से मंडलसेरा में मिलेंगे पेयजल कनेक्शन, पहले चरण में आवेदन कर चुके उपभोक्ताओं को प्राथमिकता
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जल संस्थान द्वारा मण्डलसेरा में पेयजल संयोजन देने का कार्य अगस्त प्रथम सप्ताह से दिए जाएंगे। पहले चरण में जिन उपभोक्ताओं ने आवेदन किया है, उन्हें वरीयता दी जाएगी।
जल संस्थान के सहायक अभियंता (नगर) चन्दन सिंह देवड़ी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर नगर से लगे मण्डलसेरा में पेयजल संयोजन विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता के माह अगस्त से देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जल संस्थान की मण्डलसेरा में दो पेयजल योजना संचालित है। जिसमें ग्रेविटी की योजना फल्याटी व बानडी योजना है। जबकि जलनिगम द्वारा मण्डलसेरा पम्पिंग योजना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि मण्डलसेरा में पहले चरण में जिन उपभोक्ताओं ने पेयजल संयोजन के लिए आवेदन किया है उन्हें संयोजन दिया जाएगा। दूसरे फेज में छूटे उपभोक्ताओं को मांग के आधार पर कनेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से शीघ्र पेयजल संयोजन के लिए जलसंस्थान कार्यालय में आवेदन करने की अपील की है। जिससे समय पर पेयजल संयोजन जोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।