सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
व्यक्ति के मन में यदि जन सेवा करने की उमंग हो राह खुद ही आसान होती जाती है। मैदानी क्षेत्रों में नौकरी के बाद अपने गांव की माटी की महक के बीच जनता को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा देने की चाह रखने वाले नैनीताल के पूर्व सीएमओ डॉ. टीएस रौतेला समय—समय पर गांव आकर नि:शुल्क उपचार व दवाइयां वितरित कर रहे हैं। उन्होंने अब अपने पैतृक आवास में ही जीवन बिताने का मन बनाया है।
मूल रूप से कांडा के नरगोली निवासी ठाकुर सिंह रौतेला संयुक्त निदेशक कुमाऊं के पद से सेवानिवृत्त हैं। इससे पूर्व वे अल्मोड़ा के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल में चर्म रोग विशेषज्ञ के साथ ही नैनीताल के नगर स्वास्थ्य अधिकारी आदि महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद डॉ. रौतेला ने हल्द्वानी में कुछ दिन जन सेवा की। इसके बाद वे कुछ दिन जब अपने पैतृक गांव नरगोली पहुंचे तो उनके पास कई लोग स्वास्थ्य समस्या को लेकर आए। जिस पर उन्होंने तय किया कि वे गांव में रहकर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
बता दें कि वर्तमान में बागेश्वर जनपद में कोई चर्म रोग विशेषज्ञ नहीं है जिस कारण बागेश्वर के साथ ही पिथौरागढ़ जनपद के कई लोग उनके पास चर्म संबंधी समस्या के लिए आते हैं तथा अपना इलाज कराते हैं। डॉ. रौतेला ने बताया कि वे प्रतिदिन गांव में नि:शुल्क इलाज करते हैं तथा मरीजों को कई प्रकार की दवाइयां भी देते हैं। इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य मनोहर सिंह रौतेला, दीपक रौतेला, गोविंद सिंह रौतेला, सूबेदार मेजर गोविंद सिंह रौतेला का सहयोग मिल रहा है।