HomeUttarakhandUdham Singh Nagarकिच्छा : आम आदमी पार्टी की बैठक, दर्जनों लोगों का आप में...

किच्छा : आम आदमी पार्टी की बैठक, दर्जनों लोगों का आप में स्वागत

किच्छा। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंतनगर में आम आदमी पार्टी की संपन्न हुई बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने अन्य दलों को छोड़कर आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का भरोसा दिलाया। विधानसभा अंतर्गत पन्तनगर के गांधी मैदान में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आप नेता जनार्दन सिंह, वरिष्ठ नेता कुलवंत सिंह और दिनेश यादव के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई।

बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा कर जनता को जागरूक करने, भाजपा तथा कांग्रेस की जन विरोधी व विकास विरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराने, सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को आप पार्टी से जोड़ने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अन्य दलों को छोड़कर आप पार्टी में शामिल होने वाले दर्जनों लोगों का आप नेता जनार्दन सिंह, कुलवंत सिंह एवं दिनेश यादव ने माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया और नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

आयोजित बैठक में युवा नेता अजय कुमार व कुलदीप कुमार के नेतृत्व में खेम बहादुर, मनोज कुमार, पवन कुमार, रिजवान अहमद, जगत सिंह, संजय कुमार, धीरेन्द्र कुशवाहा, हरीश वर्मा, विजय कुमार, गोविंद बिष्ट, भूपेन्द्र यादव, शैलेश कुमार, नूर आलम, नरेंदर सिंह, वीरेंदर सिंह, सुरेश कुमार, गोविंद सिंह, जय प्रकाश सिंह, मेहताब, महिपाल सिंह सहित दर्जनों लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में मुख्य रूप से रफ़ी अहमद, नीरज जोशी, मोहम्मद यामीन, ब्रिजेश गुप्ता, सुरेश जोशी, ललित चंद्र पन्त, इकबाल अंसारी व कमल कश्यप आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments