Bageshwar News: स्वरोजगार संबंधी आवेदनों में कोताही न बरतें

—प्रभारी जिलाधिकारी के बैंक अधिकारियों को निर्देशसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरप्रभारी जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोजगारपरक आवेदनों में किसी तरह…




—प्रभारी जिलाधिकारी के बैंक अधिकारियों को निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रभारी जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोजगारपरक आवेदनों में किसी तरह की लापरवाही न बरतें। विभागीय अधिकारी व बैंक प्रबंधक आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ना सभी का उद्देय है। अधिकारी ऋण अनुपात में भी तेजी लाएं।

यह निर्देश उन्होंने शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षण (डीएलआरसी) सह जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में दिए। लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी ने बताया कि वर्ष 2021-22 तिमाही में जनपद का ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियों) 26.46 प्रतिशत है, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले का ऋण जमा अनुपात 25.92 प्रतिशत था। फसली ऋण योजना में मार्च तिमाही में 82.57 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 45.69 करोड़ रही, जो लक्ष्य के 55.34 प्रतिशत हैं, जबकि पिछली समयावधि में 75.19 करेाड़ लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 37.52 करोड़ था, जो लक्ष्य का 49.90 प्रतिशत था। कृषि मियादी ऋण में मार्च तिमाही में 51.65 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 13.65 करेाड हुई जो लक्ष्य का 26.44 प्रतिशत है। बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर चंद्रा, आरबीआई से दिग्विजय सिंह, नाबार्ड के गिरिश पंत सहित रेखीय विभाग के अधिकारी व बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *