रानीखेत: आबादी वाले क्षेत्र में नहीं दें कब्रगाह बनाने की अनुमति

📌 तत्काल हटायें अवैध मजारें ✒️ क्षेत्रवासियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन रानीखेत। यहां आबादी वाले क्षेत्र में कब्रगाह बनाये जाने के प्रयास पर आम…

नहीं दें कब्रगाह बनाने की अनुमति



📌 तत्काल हटायें अवैध मजारें

✒️ क्षेत्रवासियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

रानीखेत। यहां आबादी वाले क्षेत्र में कब्रगाह बनाये जाने के प्रयास पर आम जनता ने नाराजगी जताते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। साथ ही रानीखेत कैंट एरिया में करीब 14 अवैध मजारों को तत्काल हटाये जाने की मांग भी की।

 


नहीं दें कब्रगाह बनाने की अनुमति
संयुक्त मजिस्ट्रेट से बातचीत करने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

उल्लेखनीय है कि गत दिवस कुछ लोगों द्वारा आबादी वाली जमीन पर कब्रगाह बनाने का प्रयास किया था। जिसको लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि आबादी से जुड़े क्षेत्र में कब्रिस्तान नहीं बनाया जाये। इसे आबादी क्षेत्र से दूरी पर रखा जाना चाहिए।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि वन विभाग द्वारा रानीखेत कैंट एरिया में करीब 14 अवैध मजारें चिन्हित की गई थीं। समस्त प्रदेश में अवैध मजारें हटाई गई हैं, जबकि रानीखेत में नहीं हटाई गई। ऐसी अवैध मजारों को हटाया जाये।

उन्होंने कहा कि मुख्य मजार पर प्राचीन मंदिर था। जिस पर तीर्थ यात्री दिया बाती जलाकर पूजा करते थे, किंतु अब इन जगह पर पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर मंदिर हटा दिया गया। उक्त मंदिर को वापस करने की मांग रखी गई।

ज्ञापन देने वालो में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, महामंत्री संदीप गोयल, विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन पंत, उमेश पंत, नीरज तिवारी, रोहित शर्मा, प्रेम नाथ गोस्वामी, भरैव नाथ गोस्वामी, मनोज पांडेय, हरीश हर्बोला, राम नाथ गोस्वामी, लक्ष्मण सिंह नेगी, दीपक तिवारी, अमित हर्बोला, अरविंद वर्मा तथा गोपाल नाथ गोस्वामी शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *