कार्तिक बिष्ट
रामनगर। रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय के प्राइवेट सेक्टर में जाने के बाद से हॉस्पिटल में आए दिन क्षेत्र के लोगो व जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई न कोई बवाल होता आ रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं व अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में कल हल्द्वानी निवासी निधि पांडे ने बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में चार्ज लिया है। जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि निधि पांडे आगरा एस एन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस व एमएस है। साथ ही व लेप्रोस्कोपिक की भी अच्छी खासी जानकारी रखती हैं। डॉ, निधि पांडे ने बताया कि वह उत्तराखंड से बेहद लगाव रखती है। हल्द्वानी में ही उनका बचपन बीता है। इस वक्त वह आगरा में रहती है वह अपने प्रदेश में सेवा देना चाहती थी। जब उन्हें यह मौका मिला तो उन्होंने रामनगर आने में कोई भी संकोच नही किया । वे दूरबीन विधि से ऑपरेशन की एक्सपर्ट है। आने वाले समय मे क्षेत्रीय लोगो को इस ऑपरेशन के लिए महंगे अस्पतालों का रुख नही करना पड़ेगा। डॉ निधि पांडे परिवहन विभाग एआरटीओ रामनगर विमल पांडे की बहन भी है।