अल्मोड़ा: योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे—दिवेश शाशनी

✍️ मुख्य विकास अधिकारी ने हवालबाग में विकास केंद्र का निरीक्षण किया ✍️ ग्रोथ सेंटर, बेकरी यूनिट, एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट व ऐपण केंद्र भी देखा…

योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे—दिवेश शाशनी


✍️ मुख्य विकास अधिकारी ने हवालबाग में विकास केंद्र का निरीक्षण किया
✍️ ग्रोथ सेंटर, बेकरी यूनिट, एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट व ऐपण केंद्र भी देखा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने सरकारी का योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए। यह बात उन्होंने हवालबाग स्थित विकास केंद्रों का​ निरीक्षण करते हुए कही। सीडीओ ने ग्रोथ सेंटर, बेकरी यूनिट, एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट व ऐपण केंद्र का जायजा भी लिया।

निरीक्षण के दौरान श्री शाशनी ने सहकारिता व्यवसाय के विस्तार पर विशेष बल दिया। उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाली पैकेजिंग और उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटिंग पर जोर देते हुए महिलाओं को हिमाचल प्रदेश के भुइरा जैम के शैक्षिक भ्रमण के लिए प्रेरित किया। यह कदम न केवल महिलाओं को नई तकनीकों से अवगत कराएगा बल्कि उनके उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होगा। तत्पश्चात श्री शाशनी ने अल्मोड़ा आर्ट एवं क्राफ्ट सेंटर ‘अलंकृता’ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ऐपण यूनिट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केंद्र स्थानीय कला और संस्कृति को जीवंत रखने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पारंपरिक ऐपण, ऐपण साड़ी, ऐपण चौकियां, और करवा चौथ थालियों की विस्तृत जानकारी ली और कलाकारों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी हवालबाग, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान राजेश मठपाल, सहायक प्रबंधक संस्था एवं समावेशन ग्रामोत्थान संदीप सिंह, आजीविका समन्वयक भारत गैरोला हवालबाग, और समस्त सहकारिता स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *