अल्मोड़ा: दीपावली मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम के सम्मान में जश्न

— अल्मोड़ा में एसएसपी एवं उपवा जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित, उत्साहवर्धन किया— पुलिस लाइन में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच बांटे पुरस्कार, प्रीतिभोज आयोजित— कुमांउनी गीत…

— अल्मोड़ा में एसएसपी एवं उपवा जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित, उत्साहवर्धन किया
— पुलिस लाइन में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच बांटे पुरस्कार, प्रीतिभोज आयोजित
— कुमांउनी गीत गायन व नृत्य से सपत्नीक एसएसपी ने सबको किया आश्चर्यचकित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखंड पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) द्वारा गत माह देहरादून में आयोजित दीपावली मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अल्मोड़ा उपवा टीम के सम्मान में पुलिस लाईन अल्मोड़ा में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच टीम के सदस्यों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय व उनकी धर्मपत्नी/उपवा की जिलाध्यक्ष रितु राय ने प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। उनके सम्मान में प्रीतिभोज आयोजित हुआ। पुलिसजनों के साथ स्वयं एसएसपी व उनकी पत्नी ने कुमाउंनी गीत गाकर और नृत्य कर सबको आश्चयचकित कर दिया।

पुलिस लाइन अल्मोड़ा में सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर उपवा की जिलाध्यक्ष रितु राय ने किया। जहां गीत व नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम हुए। जिसमें एसएसपी प्रदीप राय व उनकी पत्नी रितु राय ने भी कुमांउनी गीत का गायन कर और इस पर नृत्य कर सभी को आश्चर्यजनक कर दिया। इस मौके पर देहरादून दीपावली मेले में अल्मोड़ा उपवा टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तीसरा स्थान पाया। इसके लिए उपवा अल्मोड़ा के टीम मैनेजर उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी सहित पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

जनपद में उपवा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सहायक नोडल अधिकारी उपवा हेमा ऐठानी को दीपावली उपवा मेले में “समग्र भागीदार पुरस्कार” से सम्मानित किया गया था। इनके अलावा पुलिस परिवार की बालिका मीनाक्षी आगरी को ऐपण में उत्कृष्ट कार्य से स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने पर “अभिनव विचार पुरस्कार” प्रदान किया गया था। जिसकी एसएसपी अल्मोड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा सराहना की और इसके लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। पुलिस लाईन अल्मोड़ा के आवासीय परिसरों की ‘स्वच्छ व आकर्षक घर’ प्रतियोगिता में हेमा कोहली व तनुजा जोशी को प्रथम, शोभा भण्डारी को द्वितीय, उमा देवी व मंजू पुनेठा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, इस पर उन्हें उपहार एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए। समारोह में एसएसपी व उनकी धर्मपत्नी/उपवा जिलाध्यक्ष ने पुलिस परिवार की महिलाओं व बालिकाओं को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी ने किया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव, निरीक्षक अरुण कुमार, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, पुष्पा भट्ट आंकिक सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *