✍️ एक सप्ताह के अंदर सुधार लाने की सख्त हिदायत दी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गलत आंकड़े प्रस्तुत किए जाने पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई। आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं, टीकाकरण, प्रसूताओं के पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर एक सप्ताह के भीतर सुधार लाने की सख्त हिदायत दी।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा प्रसव के बाद महिला को जननी सुरक्षा योजना का लाभ तत्काल दिया जाए। एक सप्ताह के भीतर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। ओपीडी के आंकड़े गलत प्रस्तुत करने पर प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने टीबी मुक्त भारत अभियान, एनएचएम, जिला योजना के निर्माणधीन कार्यों की समीक्षा की। गुणवत्ता, समयबद्धता तथा पारदर्शिता से काम करने के सख्त निर्देश दिए। सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्य स्थल पर नागरिक सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुमार आदित्य तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेंद्र सिंह रावत, डा. गिरिजा शंकर जोशी उपस्थित थे।