डीएम अनुराधा पाल : विद्यालय, वेयर हाउस, सड़कों की हालत देखने पहुंची

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली का निरीक्षण किया। उन्होंने आधारभूत संरचना एवं कक्षा-कक्षों की जानकारी ली।

डीएम अनुराधा पाल

हास्टल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के दिए निर्देश

वेयर हाउस का निरीक्षण कर परखे सुरक्षा इंतजाम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

DM Anuradha Pal : जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली का निरीक्षण किया। उन्होंने आधारभूत संरचना एवं कक्षा-कक्षों की जानकारी ली। सैनेटरी नैपकिन वैडिंग मशीन की संचालन प्रक्रिया देखी। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित और मार्गदर्शन किया।

जिलाधिकारी ने हास्टल की सभी व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए और इसमें लापरवाही होने पर कार्रवाई करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रहें, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए। विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित कराने को कहा, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, प्रधानाचार्य बसंत बल्लभ पांडे आदि उपस्थित थे।

वेयर हाउस पहुंची डीएम

बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल आज वेयर हाउस के निरीक्षण पर पहुंच गई। उन्होंने वहां सुरक्षा इंतजाम देखे और ईवीएम व वीवीपैट के संबंध में जानकारी प्राप्त की। स्ट्रांग रूम सील, सीसीटीवी कैमरे, पंजिकाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। सुरक्षा कर्मियों से कतई लापरवाही नहीं बरतने को कहा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, उप जिलाधिकारी हरगिरि, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या आदि उपस्थित थे।

डीएम अनुराधा पाल ने देखी सड़कों की हालत

बागेश्वर: डीएम अनुराधा पाल ने शुक्रवार को विभिन्न सडक मार्गो का भी संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी मण्डलेसरा-विवेकानंद बाइपास पहुंची जहां जल भराव से उत्पन्न होने वाली स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिशाीस अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जल भराव समस्या के निस्तारण के लिए बेहतर प्लांन तैयार कर प्रपोजल बनाया जाए तथा अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए संबंधितों को नोटिस जारी करें। डीएम गिरेछीना मोटरमार्ग पर थुनई व द्वारिकाछीना पहुंची, जहां उन्होंने थुनई के पास खोली-महेनिया बाइपास सडक पर आ रहे मलबे की जानकारी लेते हुए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगो से वार्ता करते हुए यथासंभव एलाइनमेंट बदलने की जरूरत हो, तो उस दिशा में कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने द्वारिकाछीना में भू-स्खलन से आ रहे मलवे को हटाते हुए पानी निकासी का उचित प्रबंधन करने के निर्देश लोनिवि को दिए।

उन्होंने गिरेछीना मोटर मार्ग में हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता परखी। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार कमी नहीं होनी चाहिए, शिकायत मिलने पर संबंधितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्य में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि राजकुमार, एई बीसी जोशी व गोविंद सिंह मेहरा मौजूद थे।

Read More DM Anuradha

किसानों से फसल बीमा से रूबरू कराने निकल पड़ी वैन

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *