पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पूर्व व्यवस्था जांचने पहुंचे कमिश्नर दीपक रावत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 12 अक्टूबर को अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम दौरे को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं।…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर दौरे से पूर्व व्यवस्था जांचने पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 12 अक्टूबर को अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम दौरे को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। तमाम सुरक्षा ऐजेंसियों सहित जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। आज शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने जागेश्वर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर दौरे से पूर्व व्यवस्था जांचने पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर दौरे से पूर्व व्यवस्था जांचने पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जागेश्वर धाम व आस—पास के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi के प्रस्तावित दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे साफ—सफाई, रंग—रोगन जैसे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने फ्लीट रूट का भी निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कुमाऊं कमिश्नर शौकियाथल हेलीपैड पहुंचे। जहां उन्होंने हेलीपैड के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी हो जाएं। कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का पालन तत्परता से सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ज्ञात रहे कि 12 अक्तूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। जिसके बाद पिथौरागढ़ में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने के बाद मोदी सीमांत क्षेत्र जोलिकांग जाएंगे। जहां वह आईटीबीपी चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों के उत्पाद को देखेंगे, उनसे चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे। उसी दिन पिथौरागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा : जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *