— लाट गांव में भी कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए चिह्नित भूमि देखी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वंदना ने आज सुबह निकटवर्ती बलढौटी स्थित पालिका अल्मोड़ा के ट्रंचिंग ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंच गई। जहां उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण की प्रक्रियाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चेतावनी के बावजूद भी यदि कोई अनधिकृत रूप से खुले में कूड़ा फेंकता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए।
ट्रंचिंग ग्राउंड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका भरत त्रिपाठी को निर्देश दिए कि डोर—टू—डोर कूड़ा उठान के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शहर के अंतर्गत अनाधिकृत कूड़ा डंपिंग प्वाइंट तथा डस्टबिन को हटाने तथा उन स्थानों की सफाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चेतावनी के बाद भी यदि कोई व्यक्ति अनाधिकृत रूप से खुले में कूड़ा फेंकता है, तो ऐसे लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि किसी वार्ड का चयन करते हुए लोगों को जैविक एवं अजैविक कूड़ा को अलग—अलग रखने के लिए प्रेरित किया जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम लाट में कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट के लिए दीर्घ अवधि का प्लान तैयार करें। ईओ नगरपालिका से कहा कि कार्यदाई संस्था के माध्यम से उक्त चिन्हित भूमि के लैंड डेवलपमेंट के लिए आगणन तैयार कराया जाए। उनके साथ एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।