Almora News: उदयशंकर नाट्य अकादमी में तैयार हो रही आर्ट गैलरी का डीएम ने किया निरीक्षण, पर्यटकों को संस्कृति से रूबरू कराएगी और कला से जुड़े लोगों को मिलेगा रोजगार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज उदयशंकर नाट्य अकादमी में पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित आर्ट गैलरी का निरीक्षण किया। इस आर्ट गैलरी में कई प्रसिद्ध पेंटरों की पेटिंग स्थापित की जायेगी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि आर्ट गैलरी बन जाने से पर्यटक यहां की संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए रोजगार के मौके खुलेंगे।
उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि उचित स्थान का चयन कर वहां पर वाॅल पेटिंग लगायी जाय। इस आर्ट गैलरी में अभी कुल 14 वाॅल पेटिंग स्थापित हुई हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में प्रसिद्ध पेंटरों को बुलाकर उनके द्वारा बनाई जाने वाली पेटिंग को यहां स्थापित किया जायेगा। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि गैलरी के अवशेष कार्य को तय समय के भीतर पूरा करा लिया जाए।
उन्होंने क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी को यहां पर स्थायी स्वच्छक की नियुक्ति करने के निर्देश दिए और यह भी कहा कि यहां पर होने वाले अन्य कार्यों के आगणन तैयार कर शासन को प्रेषित किए जाएं। निरीक्षण के दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिंह चौहान, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पाण्डे, युसूफ तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Almora : बृहस्पतिवार को 25 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 01 की मौत, अब तक 138 लोग गंवा चुके हैं जान
हेल्थ बुलेटिन : आज प्रदेश में 264 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
डाउनलोड करे PDF File : UKSSSC ने इन 513 पदों पर निकली नियुक्त्यिां
10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित