रेलवे अपडेट : इस दिन से चलेगी छपरा-फर्रूखाबाद विशेष ट्रेन, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस में मामूली परिवर्तन

बरेली। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन कर रहा है, तथा विशेष गाड़ियों के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया…

बरेली। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन कर रहा है, तथा विशेष गाड़ियों के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

गाड़ियों की संचलन अवधि में वृद्धि –
-05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचलन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
-05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

रेक संरचना में परिवर्तन –
-05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ियों के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 8, शयनयान के 8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच सहित सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

इसके साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05403 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी में 18 जून, 2021 को एवं 05404 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी में 19 जून, 2021 को साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 3 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे। (वाया फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा जं.)

कमरे में लटक रही पिता की लाश के पास 03 दिन तक भूखे-प्यासे बैठे रहे दो मासूम, पुलिस आई तो खुला यह राज…..

10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *