Almora News: शहर में निर्धारित समयावधि में होगी लोडिंग व अनलोडिंग, सड़क सुरक्षा के तहत डीएम ने दिए कई निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा​शहर में भारी वाहनों में लोडिंग व अनलोडिंग केवल निर्धारित समय में ही कराई जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज दिए।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
​शहर में भारी वाहनों में लोडिंग व अनलोडिंग केवल निर्धारित समय में ही कराई जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज दिए। उन्होंने सड़कों में व्यवस्था चौकस करने तथा आवागमन सुगम बनाने के निर्देश दिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी वन्दना सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें विषय से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के साथ ही जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि शहर में भारी वाहनों की लोडिंग व अनलोडिंग हर हाल में रात्रि 08 बजे से सुबह 08 बजे तक की जाय। उन्होंने कहा कि प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक भारी वाहनों में लोडिंग व अनलोडिंग नहीं होने पाए। उन्होंने कहा कि आपातकालीन वाहनों को आवाजाही में प्राथमिकता दी जाय। डीएम ने जीआईसी के पास बनी पार्किंग को सुचारू करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये और कहा कि शीघ्र निविदा निकालकर पार्किंग शुरू करते हुए कमेटी के जरिये रेटलिस्ट तय कर ली जाय।

जिलाधिकारी द्वारा ने नगरपालिका में 15 अण्डर ग्राउण्ड डस्टबीन के संचालन के बाबत पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका ने बताया कि टैण्डर प्रक्रिया हो चुकी है। डीएम ने गैस गोदाम रोड के सुधारीकरण के निर्देश अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को दिए। उन्होंने लोनिवि व परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्य शुरू होने पर कार्य की गुणवत्ता का एक संयुक्त निरीक्षण किया जाय। उन्होंने विकास भवन व नवीन कलेक्ट्रेट में शटल सेवा को सुचारू करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो। साथ ही शिखर चौराहे के पास साईन बोर्ड लगाने और उसमें रेटलिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी निर्माणाधीन संस्थाओं को निर्देश दिये कि जनपद के मार्गों में निकट व किनारे चेतावनी बोर्ड लगाये जाय। बैठक में सदस्यों ने एलआर साह मार्ग में तीव्र गति से दोपहिया वाहन चलाने की शिकायत की, तो जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग व सम्भागीय परिवहन अधिकारी को प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में सड़क किनारे कई समय से खड़ी पुरानी गाड़ियों को हटाये जाने की बात रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने एक संयुक्त निरीक्षण कर गाड़ियों का चिन्हीकरण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में नगरपलिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, सदस्य गिरीश मल्होत्रा, रीता दुर्गापाल, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *