AlmoraBreaking NewsUttarakhand
Almora Breaking: डीएम ने घोषित किया कल विद्यालयों में अवकाश, शिक्षण संस्थानों में कोविड वैक्सीनेशन भी नहीं होगा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में बारिश—बर्फबारी, कड़ाके की सर्दी और मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट के मद्देनजर जिलाधिकारी वंदना ने कल यानी 04 फरवरी, 2022 को जिले के सभी राजकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। मालूम हो कि इन विद्यालयों में वर्तमान में 10वीं से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं संचालित हैं।
एक दिन टीकाकरण भी टला
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार कल डीएम द्वारा विद्यालयों में अवकाश घोषित किये जाने से विद्यालयों में बने कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों में कोविड टीकाकरण भी नहीं होगा। यह टीकाकरण अब 5 फरवरी से विद्यालय खुलने पर होगा।