नक्षत्र वाटिका लकड़ीथल में पौधे रोपने पहुंची डीएम, एडीएम व अन्य

👉 पौधों की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी: अनुराधा, विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगाए सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अपनी धरोहर संस्था द्वारा मंशा देवी मंदिर छतीना एवं…

नक्षत्र वाटिका लकड़ीथल में पौधे रोपने पहुंची डीएम, एडीएम व अन्य

👉 पौधों की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी: अनुराधा, विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगाए

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अपनी धरोहर संस्था द्वारा मंशा देवी मंदिर छतीना एवं वन विभाग की नक्षत्र वाटिका लकड़ीथल में आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा, चेयरमैन रेडक्रास संजय शाह जगाती, खिलाडियों सहित संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया गया।

जिलाधिकारी ने धरोहर संस्था को पौधारोपण कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमारा परिवेश हरा भरा रहे, यह सब की जिम्मेदारी है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण एवं पर्यावरण सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा पौध लगाने के साथ ही उसकी सुरक्षा भी अति आवश्यक है। वृक्षारोपण से सामान्य जन व वन्य जीवों को फल, भोजन, लकड़ी, शुद्ध पानी व हवा प्राप्त होती है। प्रदूषण नियंत्रण होने से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा भी कम हो जाता है।

जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है, इस वृहद पौधारोपण अभियान में सभी लोग अपने घरों के आसपास, कृषक बंधु अपनी खेती की मेढ़ों के किनारे, विद्यार्थी अपने संस्थान स्कूल व कॉलेज परिसर में, व्यवसायी व समाजसेवी औद्योगिक परिसरों, पार्क, वाटिका आदि में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर इस अभियान को सफल बनाए। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना पुण्य का काम है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति पेड़ अवश्य लगायें व उसकी सुरक्षा भी करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, आरओ श्याम सिंह करायत, उप क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला, चेयरमैन रेडक्रास संजय साह जगाती, अपनी धरोहर संस्था के सदस्य भुवन काण्डपाल, अशोक लोहनी, बृज किशोर वर्मा, उमेश शाह, गीता रावल, लीला जोशी, राधा पांडे, नीमा देवी, शीला जोशी, किशन सिंह मलडा, कैलाश अंडोला, प्रेम थापा, हरीश थापा सहित संस्था के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *