HomeUttarakhandNainitalभीमताल न्यूज : छोटा कैलाश में होने वाले मेले की तैयारियों पर...

भीमताल न्यूज : छोटा कैलाश में होने वाले मेले की तैयारियों पर बोलीं जिला पंचायत अध्यक्ष- सभी अधिकारी मिलकर बनाएं मेले को भव्य

भीमताल। छोटा कैलाश में महाशिव रात्रि के पर्व पर प्रतिवर्ष लगने वाले मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मेले में कोविड-19 के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे-पेयजल, शौचालय, विद्युत, सड़क, यातायात, आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी। अध्यक्ष जिला पंचायत ने सभी अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय से सभी लोग कार्य करें तथा इस मेले को भव्य रूप देते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए रणनीति पूर्वक कार्य करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि उनके द्वारा अनिल चनौतिया सदस्य जिला पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारी भीमताल द्वारा मेला स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र आध्यात्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ रमणीक स्थल भी है। उन्होंने बताया कि पर्वतीय एवं तराई भावर से लगभग एक लाख श्रद्धालु मेले में प्रतिभाग करते हैं। ऐंसे में निश्चित अवधि में अपार जन समूह को नियंत्रित करना एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराना सभी विभागीय अधिकारियों की सामुहिक जिम्मेदारी है।उन्होंने उरेडा के संदीप भट्ट को निर्देश दिये कि मेला प्रारंभ होने से पहले मार्ग में सोलर लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिये कि वे कालाढुंगी नगर पंचायत से दो बायो टाॅयलेट की व्यवस्था मेला स्थल पर कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये कि मेला स्थल पर शैड में दुकानों का निर्माण कराकर उनका आवंटन व्यापारियों एवं स्वयं सहायता समूहों को करने की व्यवस्था करें।उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कोविड-19 के नियमों एवं गाइडलाइन का अवश्य अनुपालन कराया जाये। मास्क, सेनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी आवश्यक है।

बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत आनन्द सिंह दरम्वाल, सदस्य जिला पंचायत अनिल चनौतिया, ग्राम प्रधान प्रेम बल्लभ बृजवासी, मनोज चनौतिया, डीके शर्मा, पार्षद प्रमोद तोलिया, अध्यक्ष मन्दिर समिति गुमाल सिंह सम्मल के अलावा उमेश पलड़िया, हरीश सम्मल, मनोहर पलड़िया, प्रेम सिंह मेहरा, नन्दन सिंह सम्मल, महिपाल के अलावा परियोजना अधिकारी उरेडा सन्दीप भट्ट, अधिशासी अभियंता विद्युत हारून रशीद, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष कुमार उपाध्याय आदि शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments