—कड़ी चौकसी के लिए दिशा—निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को ईवीएम स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था जांची और तैनात कर्मचारियों को कडे दिशा-निर्देश दिए।
दस मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है। जिसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज हैं। कपकोट और विधानसभा में मतदान के बाद ईवीएम मशीनें डिग्री कालेज भवन में रखी गई हैं। सुरक्षा कर्मी तीन लेयर में उनकी सुरक्षा में डटे हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने सुरक्षा कर्मियों ने स्ट्रांग रूम पर निरंतर गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभाओं के लिए पोस्टल बैलेट गणना के लिए अलग-अलग कक्षों की व्यवस्था की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से भी स्ट्रांग पर नजर रखी जा रही है। सीएपीएफ, पीएसी और पुलिस की तीन लेयर सुरक्षा कर्मी 24 घंटे सात दिन तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं। दो स्थानों पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए तीन-तीन कक्ष तैयार किए गए हैं। मतगणना पर नजर रखने के लिए 16 कैमरे हैं। यदि कोई राजनीतिक दल सीसीटीवी के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो वह समाजशास्त्र भवन पर तैनात मजिस्ट्रेट से संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, रिटर्निंग आफिसर हरगिरि, नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग रमेश चंद्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र आर्या आदि मौजूद थे।