HomeUttarakhandAlmoraसल्ट उपचुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया और एसएसपी पंकज भट्ट ने...

सल्ट उपचुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया और एसएसपी पंकज भट्ट ने भिकियासैंण तहसील जाकर देखी व्यवस्थाएं, सभी जरूरी इंतजाम समय पर करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जनपद की 49-सल्ट विधानसभा के लिए उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ जिला प्रशासन तेजी से तैयारियों में जुट गया है। व्यवस्थाओं को चाक—चौबंद बनाने प्रयास तेज हो गए हैं। इसी सिलसिले में आज जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने तहसील भिकियासैंण में बनाए गए नामाकंन कक्ष का निरीक्षण किया। गौरतलब है उपचुनाव के लिए 23 मार्च, 2021 से नामाकंन की प्रक्रिया शुरू होगी।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नामाकंन कक्ष में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सभी जरूरी व्यवस्थाओं को यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण में बनाए गए स्ट्राॅग रूम, मतगणना कक्ष समेत सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और समय पर बैरिकेटिंग व अन्य व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने रिटर्निंग आफीसर राहुल शाह को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी पंकज भट्ट ने सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी जरूरी सुरक्षात्मक इंतजाम समय से करने के निर्देश मातहतों को दिए। इस निरीक्षण में नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, तहसीलदार निशा रानी, दलीप सिंह, अधीशासी अभियन्ता जिला पंचायत जगदीश प्रसाद, अधिशासी अभियन्ता एमसी जोशी, ललित कुमार गोयल, सहायक अभियन्ता गोविन्द सिंह मेहरा, एसओ भतरौजखान अनीश अहमद, खण्ड शिक्षाधिकारी हिमांशु नौंगई सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments