सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत आंगनवाणी केंद्र चनोली में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का किट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्राम प्रधान दीपा नयाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में 16 लाभार्थियों को किट बांटे गए। इस दौरान सुपरवाइजर नीमा साह ने लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नंदागौरा कन्याधन योजना, पोषण के पांच सूत्र, बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के बारे में समझाया। कार्यक्रम में दीपा वर्मा, गीता कांडपाल, शशि, गोविंदी, नीमा पाटनी व हीरा भंडारी आदि उपस्थित थीं।
Someshwar News: चनोली में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के किटों का वितरण, विभिन्न जानकारियां लाभार्थियों को दीं
RELATED ARTICLES