Almora Breaking: बिना अवकाश गायब मिले अनुसेवक, शिकायत पंजिका अपडेट नहीं और रामभरोसे मिला अभिलेखों का रखरखाव

—लमगड़ा ब्लाक के औचक निरीक्षण पर धमके डीडीओ, हड़कंप—अनुसेवक का वेतन रोका, सुधार के लिए एक हफ्ते का मौकासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला विकास अधिकारी केएन तिवारी…

—लमगड़ा ब्लाक के औचक निरीक्षण पर धमके डीडीओ, हड़कंप
—अनुसेवक का वेतन रोका, सुधार के लिए एक हफ्ते का मौका
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी आज लमगड़ा ब्लाक के औचक निरीक्षण पर धमक गए। जिससे ब्लाक में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने उपस्थिति, विभिन्न अभिलेख व कार्य प्रगति का रिकार्ड चेक किया और कई जगह खामी पाई।​ बिना अवकाश के नदारद अनुसेवक का एक दिन का वेतन रोक दिया गया। न तो शिकायत पंजिका अपडेट मिली और न अभिलेखों का रखरखाव। इस पर उन्होंने सुधार के लिए एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया।

जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने औचक निरीक्षण पाया कि प्रभारी खंड विकास अधिकारी जगत सिंह मेहरा अपने उपचार के लिए अवकाश पर हैं और उनका प्रभार एबीडीओ देशराज द्वारा देखा जा रहा है। इसके अलावा अनुसेवक जगदीश राम बिना अवकाश या सूचना के ही गैरहाजिर मिले। इस पर उनका एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। उन्होंने ब्लाक के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने दफ्तर पर सही समय पर पहुंचें। इसके अलावा उन्होंने पाया कि आम जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए पंजिका अपडेट नहीं है। इस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी एवं पटल सहायक को चेतावनी दी कि समस्त जन शिकायतों का निस्तारण 7 दिन के अंदर करते हुए शिकायतकर्ता को इसकी सूचना भेजी जाए। उन्होंने कार्यालय अभिलेख का रखरखाव भी ठीक नहीं पाया। इसमें सुधार के लिए उन्होंने हिदायत के साथ एक सप्ताह का समय दिया।

इसके अलावा पीएमएवाई जी के तहत बन रहे आवास के लक्ष्य 24 के सापेक्ष मात्र 06 आवास पूर्ण मिले। उन्होंने बांकी आवासासें को भी पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं मनरेगा के तहत मानव दिवस के लक्ष्य 2.65 लाख के सापेक्ष 2,33,484 की पूर्ति पाई गई। राष्ट्रीय बायो गैस का लक्ष्य शत प्रतिशत पाया गया। निरीक्षण के समय प्रभारी खंड विकास अधिकारी देशराज, कनिष्ठ सहायक शकील आलम, ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र गोस्वामी, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *