Almora News: गांव—गांव बालिकाओं को बांटे खेल किट, बिट्टू का जागरूकता अभियान जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायुवक/युवतियों को खेलों से जोड़कर उन्हें शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रखने के उद्देश्य से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
युवक/युवतियों को खेलों से जोड़कर उन्हें शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रखने के उद्देश्य से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का जागरूकता एवं खेल सामग्री वितरण अभियान जारी है। जो अल्मोड़ा विधानसभा अंतर्गत चल रहा है। इसी क्रम में उनकी टीम ने आज कई गांवों में जाकर बालिकाओं को खेल किट वितरित किए।

अभियान के तहत श्री ​कर्नाटक की टीम ग्राम सभा दिलकोट, कुज्याड़ी, ढैली, तोक जकुड़ाधार, कुज्याड़ी, तोक खाईधार, जाखसौड़ा, पहल, सैनार, पौधार, सिमकनी (खत्याडी) आदि जगहों पहुंची, जहां बालिकाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें बै​डमिंटन व वालीवाल किटों का वितरण किया। इस मौके पर श्री कर्नाटक ने कहा कि दैनिक कार्यो व शिक्षा के अतिरिक्त महिलाओं का खेलों से जुड़ना बेहद आवश्यक है, क्योंकि खेल अनुशासन सिखाने के साथ ही मानसिक व शारीरिक रूप से तंदरुस्त रखते हैं। उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम, साहस व जोखिम उठाने की क्षमता प्रदान करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी खेलों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मुख्य रूप से हेमा तिवारी, गीता तिवारी, तर्जनी, रवीना आर्या, हेमा रावत, पदमा रावत, प्रेमा देवी, हेमा देवी, पूनम कनवाल, भावना बिष्ट, कोमल बिष्ट, रितिका कनवाल, आरती कनवाल, अंजलि, मानवी, ममता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *