Almora News: योजनाओं का लाभ हर वास्तविक पात्र व्यक्ति को मिले—अजय, सांसद ने बैठक लेकर केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की और अफसरों को दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक हुई।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को योजनाओं का लाभ वास्तव में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रत्येक विकासखण्ड में 10 ऐसे ग्रामों को चयन करने के निर्देश दिये, जिनमें केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मिला हो, ताकि अन्य ग्रामों में भी योजनाओं का लाभ दिलाने में आसानी हो सके। सांसद ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक घर को पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना में गुणवत्ता व थर्ड पार्टी मूल्याकंन करने के भी निर्देश दिये। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि का शत-प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत गरीब एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाता है। इसके अलावा टेक होम राशन को समय से उपलब्ध कराने व उसमें पौष्टिकता का पूर्ण ध्यान रखने, समाज कल्याण विभाग की पेंशन का लाभ पात्र व्यक्तियों को देने तथा वृद्वावस्था व विकलांग पेंशन में आ रही दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश भी दिए।
सांसद ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकाधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा से जोड़ने, किसानों को फसल बीमा के लाभ की जानकारी कैम्प लगाकर देने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिये। पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि समय-समय पर प्रदान करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न आवश्यक उपकरणों को क्रय करने व टीकाकरण अभियान की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। सांसद ने सांसद आदर्श ग्राम के लिए चयनित ग्राम सुनोली के विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, ब्लाॅक प्रमुख लमगड़ा विक्रम बगडवाल, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र शाह, परियोजना निदेशक शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला विकास अधिकारी केके पंत, प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव, प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम आरसी काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पाण्डे, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डा. दीपक मुरारी के अलावा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *