Almora News : उत्तराखंड डायट डीएलड संघ ने मनाया शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का जन्मदिवस, पौधारोपण कर दीर्घायु की करी कामना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का जन्मदिवस यहां उत्तराखंड डायट डीएलड संघ ने समारोहपूर्वक मनाया। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया।
संगठन के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री के दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर डायट डीएलएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी ने कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू होने के साथ ही फीस एक्ट, अटल विद्यालयों की घोषणा,मिशन रुपांतरण, प्राथमिक विद्यालयों में संसाधन उपलब्ध करवाने समेत कई महत्वपूर्ण कार्य शिक्षा के क्षेत्र में हुए हैं।
वर्तमान में डायट डीएलएड प्रशिक्षितों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक शिक्षक भर्ती को समय पर पूरा करने हेतु माननीय मंत्री लगातार प्रयासरत है। उनके द्वारा अपने जन्मदिवस पर रक्तदान के लिए प्रेरित करना भी वर्तमान कोरोनाकाल के समय में अभूतपूर्व कदम है। विगत वर्ष भी डायट डीएलएड संघ द्वारा मंत्री के जन्मदिन पर प्रदेश भर के सभी जनपदों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि शीघ्र ही इस वर्ष भी प्रत्येक जनपद में डायट डीएलएड संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। डायट डीएलएड संघ मंत्री के जन्मदिवस पर उन्हें स्वास्थ्य रहने की कामना के साथ उनसे उम्मीद करता है कि कोरोनाकाल के बाद स्थिति सामान्य होने पर शीघ्र अति शीघ्र विगत 3 वर्षों से प्रदेश के सरकारी प्राइमरी विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी जिससे 1 वर्षों से पढ़ाई से बाधित बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो।
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
इस अवसर पर पवन मुस्यूनी, केवल प्रसाद, हेम चंद जोशी, गोकुल आर्या, प्रियंका वर्मा, कविता गैड़ा, दिव्या तिवारी, मदन फत्याल, धीरेंद्र खाती आदि मौजूद रहे।
Big Breaking : उत्तराखंड सरकार ने आदेश में किया संशोधन, अब 21 मई को 12 बजे तक खुलेंगी यह दुकानें…..
उत्तराखंड : यहां भारी बारिश से गिरी ईंट भट्टे की दीवार, दो मजदूरों की मौत
उत्तराखंड : चकरात में बादल फटा, एक की मौत, दो युवतियां लापता, बचाव दल मौके पर