Bageshwar News: जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट स्थापित

— मंत्री चन्दन राम दास ने किया शुभारंभसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरहंस फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला अस्पताल में स्थापित डायलिसिस यूनिट…

— मंत्री चन्दन राम दास ने किया शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
हंस फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला अस्पताल में स्थापित डायलिसिस यूनिट का रविवार को कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। जल्द ही यहां सिटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी। साथ ही जल्द टैक्नीशियन भी तैनात होंगे। अब तक यूनिट से 54 लोग लाभ ले चुके हैं।

जिला अस्पताल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में दास ने कहा कि डायलिसिस यूनिट स्थापित होने से अब लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे पहले लोगों हल्द्वानी, बरेली आदि शहरों में जाना पड़ता था। इसमें उनका समय और धन बर्बाद होता था। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने यूनिट में तैनात कर्मचारियों से लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि अभी तक 54 लोग यूनिट का लाभ ले चुके हैं। डाइलिसिस यूनिट में तीन मशीनें, तीन बैड के साथ ही चिकित्सक, तकनीशियन, नर्स, वार्डबॉय तैनात है। इस मौके पर कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद टम्टा, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष सुबोध साह, जगदीश जोशी, डॉ. हरीश पोखरिया, एसपी अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *