Almora News: डायलिसिस सुविधा है मगर नियमित नहीं मिलती, कर्नाटक ने सीएम को भेजा ज्ञापन, सवाल उठाया— अल्मोड़ा बेस में तीन फिजिशियन, फिर डायलिसिस के लिए जिला अस्पताल से क्यों बुलाए जाते हैं फिजिशियन?

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने प्रदेश सरकार से अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में डायलिसिस सुविधा को तत्काल शुरू…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने प्रदेश सरकार से अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में डायलिसिस सुविधा को तत्काल शुरू करने की मांग उठाई है। उन्होंने इस मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है।

मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में श्री कर्नाटक ने कहा है कि अल्मोडा जनपद में डाइलिसिस की सुविधा मात्र मेडिकल कालेज अल्मोडा (बेस चिकित्सालय) में उपलब्ध है, किन्तु नियमित रूप से इस डाइलिसिस सुविधा का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में या तो जरूरतमंद मरीज को हायर सेंटर जाना पड़ रहा है या सुविधा के अभाव में जान गंवानी पड़ रही है। उन्होंने कहा है कि डाइलिसिस की सुविधा कई बार बन्द कर दी जाती है और कई बार सप्ताह में केवल दो दिन मिल पाती है।

उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि अल्मोडा मेडिकल कालेज अल्मोडा (बेस चिकित्सालय) में तीन फिजिशियन तैनात होने के बावजूद डायलिसिस के लिये जिला चिकित्सालय के फिजिशियन को बुलाकर यह कार्य करवाया जाता है। श्री कर्नाटक ने स्मरण कराया है कि उच्च न्यायालय ने तत्काल नियमित डायलिसिस कराये के आदेश पूर्व में निर्गत किये गये थे, किंतु वर्तमान में उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है।
ज्ञापन में मुुख्यमंत्री से मांग की कि मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में तत्काल नियमित रूप से डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करायी जाय तथा तत्काल प्रभाव से डायलिसिस के लिये टैक्नीशियनों की नियुक्ति की जाय। चेतावनी भी दी है कि यदि तत्काल कार्यवाही अमल में नहीं लायी जाती है, तो मजबूर होकर उन्हें स्थानीय नागरिकों को साथ लेकर आन्दोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *