भीमताल। धारी ब्लाक के ग्राम पंचायत दुदुली में ग्राम प्रधान ललिता ने बाहर से आने वाले प्रवासियों के क्वारंटीन की व्यवस्था राप्रावि किमटड़ धूरा के विद्यालय में की है। यहां पर आज तक 3 प्रवासियों को क्वारंटीन में रखा गया है। जबकि एक प्रवासी व्यक्ति को निजी होम क्वारंटीन में रखा है।प्रधान ललिता ने बताया कि प्रवासी लोगों के लिए राशन की व्यवस्था वे अपने खर्चों से कर रही हैं, हमें अभी सरकार द्वारा कोई संसाधन नहीं मिले हैं। जो भी प्रवासी बाहर से गांव में आता है तो वह तुरंत राजकीय प्राथमिक विद्यालय किमटड धूरा में पहुंचे और स्वास्थ्य परीक्षण व्यवस्था यहां पर सक्रिय है। यहां पर प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवदत्त पांडे, अरुण शर्मा,विपन शर्मा व मनोज कुमार आदि लोग की प्रवासियों की निगरानी कर रहे हैं।
धारी न्यूज : ग्राम प्रधान अपनी जेब से खर्च करके क्वारेंटाइन लोगों को दे रहीं सुविधाएं
भीमताल। धारी ब्लाक के ग्राम पंचायत दुदुली में ग्राम प्रधान ललिता ने बाहर से आने वाले प्रवासियों के क्वारंटीन की व्यवस्था राप्रावि किमटड़ धूरा के…