धारी न्यूज़ : गरीब परिवारों को दिया निःशुल्क राशन
धारी। धारी विकास खण्ड में ब्लॉक प्रमुख आशा रानी व दुग्ध संघ के अध्यक्ष नैनीताल मुकेश बोरा के नेतृत्व में टीम ने विकासखण्ड के 41 ग्राम सभाओं में निर्धन एवं असहाय परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न किट का वितरण किया। प्रमुख ने बताया कि उत्तराखंड कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री गजराज सिंह बिष्ट के सौजन्य से पूरे विकास खण्ड के 800 निर्धन परिवारों को विगत तीन दिनों से लगातार खाद्यान्न किट वितरित की गई है। किट में आटा, तेल, सब्जी, मसाला, नमक जैसी दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं को निशुल्क इन परिवारों को दिया गया। आशा रानी व मुकेश बोरा ने समस्त विकास खण्ड की जनता की तरफ से इस कठिन समय मे लोगो की सहायता करने के लिये गजराज सिंह बिष्ट का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि इस कार्य मे समस्त ग्राम प्रधानों, समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों किशन सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बिष्ट, किसान नेता प्रदीप बिष्ट, पूर्व प्रधान दीनी जीवन चन्द्र, देवेंद्र असगोला सरपंच कु. हंसा लोधियाल का विशेष सहयोग रहा।