अल्मोड़ा न्यूज: धामस में कर्नाटक का स्वागत, प्रीमियर लीग क्रिकेट का किया शुभारंभ, उद्घाटन मैच धामस ने जीता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक गुरुवार को धामस पहुंचे, जहां उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक गुरुवार को धामस पहुंचे, जहां उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने ​युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां समझाते हुए अनुभव साझा किए। इससे पहले वहां पहुंचने पर श्री कर्नाटक का फूलमालाओं से स्वागत हुआ। उद्घाटन मैच धामस की टीम ने जीता।
धामस प्रीमियर लीग (डीपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने किया। उद्घाटन मैच धामस एवं बल्सा की टीमों के बीच हुआ। जिसमें धामस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 बनाएं और लक्ष्य का पीछा करते हुए बलसा की पूरी टीम 100 रन पर आउट हो गई और धामस ने 26 रन से पराजित कर मैच जीत लिया। मैच से पहले मुख्य अतिथि व वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी बिट्टू कर्नाटक ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के महत्व के बारे में समझाया और कहा कि आज वर्तमान में युवा खेलों को अपना भविष्य बनाकर अपने जीवन को सुधार सकते हैं। उन्होंनें कहा कि खेलों से जुड़कर नशे जैसी बुराई से हमेशा के लिए नाता तोड़ा जा सकता है। श्री कर्नाटक ने युवाओं को यह भी समझाने का प्रयास किया कि खुद को स्वस्थ रखने के लिए भी खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने युवाओं के साथ कुछ गेंदे खेलकर क्रिकेट की बारीकियां व अनुभव साझा किए। इस मौके पर श्री कर्नाटक के साथ ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल, ग्राम प्रधान भगवत सिंह, ग्राम प्रधान गोपाल तिवारी, ग्राम प्रधान निर्मल कुमार, सभासद राजेन्द्र तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश सिंह अधिकारी, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अशोक सिंह, इंटक

जिलाध्यक्ष दीपक मेहता, रोहित शैली, हेम जोशी, आयोजक मंडल के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट, सोनू बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, सागर बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट, रोहित बिष्ट, नीरज बिष्ट, गणेश बिष्ट, गोविंद बिष्ट आदि अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *