देहरादून | जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस व इंडिया समूह के सदस्य नेशनल कान्फ्रेंस के घोषणा पत्र पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय स्तर पर मुखर हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसे। साथ ही, उनसे दस सवाल भी पूछे।
धामी ने कहा कि सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ गठबंधन कर, फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है। धामी ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से यह देश जानना चाहता है कि क्या कांग्रेस चाहती है कि शंकराचार्य पर्वत ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और हरि पर्वत ‘कोह-ए- मारन’ के नाम से जाने जाएँ? उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है?
धामी ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35ए को वापस लाकर, जम्मू- कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय का समर्थन करती है? उन्होंने उनसे यह भी पूछा है कि क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है? उन्होंने यह भी पूछा है कि क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी, पाकिस्तान के साथ ‘एलओसी ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?
मुख्यमंत्री ने गांधी से पूछा कि क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है? उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आया है। उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के वादे के साथ है?
कांग्रेस नेता से धामी ने पूछा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है? साथ ही, उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है? इतना ही नहीं, धामी ने राहुल से यह भी पूछा कि क्या कांग्रेस और राहुल गांधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की नेशनल कांफ्रेंस की विभाजनकारी सोचऔर नीतियों का समर्थन करते हैं?
Haldwani : पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और उनके बेटे पर धोखाधड़ी का मुकदमा