औचक निरीक्षण पर CHC गरमपानी पहुंची डीजी हेल्थ डॉ. विनीता शाह

✒️ देखी अस्पताल की तमाम व्यवस्थाएं सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी (CHC, Garampani) में आज बुधवार को स्वास्थ्य महानिदेशक (DG Health Uttarakhand) डॉ.…

डीजी हेल्थ डॉ. विनीता शाह

✒️ देखी अस्पताल की तमाम व्यवस्थाएं

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी (CHC, Garampani) में आज बुधवार को स्वास्थ्य महानिदेशक (DG Health Uttarakhand) डॉ. विनीता साह (Dr. Vinita Shah) ने सीएमओ नैनीताल भागीरथी जोशी के साथ अचौक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के तमाम कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

औचक निरीक्षण पर सीएचसी गरमपानी पहुंची डीजी हेल्थ डॉ. विनीता शाह

Inspection of DG Health Uttarakhand Dr. Vinita Shah

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह द्वारा सीएचसी गरमपानी में ओपीडी, आईपीडी, डिलीवरी, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब, एक्सरे, बायोमेट्रिक वेस्ट के डिस्पोजल के बारे में संपूर्ण जांच की गई। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश पंत द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह का फूलों के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने अस्पताल की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी डीजी हेल्थ को अवगत कराया। स्वास्थ्य महानिदेशक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को ले कर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान किसी किस्म की खामी नहीं मिली। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी सतीश पंत, डॉ. योगेश कुमार, मदन गिरी गोस्वामी, सूरज मेहता, गिरीश चंद्र पाण्डेय, हरदयाल सिंह, कमेलश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

ज्ञात रहे कि डॉ. विनीता शाह ने वर्तमान वर्ष के जनवरी माह में ही डीजी हेल्थ का कार्यभार ग्रहण किया है। वह मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं। डॉ. विनीता शाह ने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है। वह इससे पूर्व डायरेक्टर मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के पद भी रह चुकी हैं।

दिल्ली के डिप्टी सीएम पर केस दर्ज करेगी सीबीआई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *